मयंक चावला
आगरा, 28 मई 2025:
यूपी के आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में मंगलवार को 78 वर्षीय बुज़ुर्ग मुसाफिर राम की मौत हो गई। वह फिरोजाबाद के निवासी थे और हाल ही में एक प्राइवेट अस्पताल में कूल्हे के ऑपरेशन के बाद भर्ती थे। उन्हें कई दिनों से लगातार बुखार और खांसी की शिकायत थी, जिसके बाद उन्होंने प्राइवेट पैथोलॉजी से कोविड जांच कराई, जिसमें वह पॉजिटिव पाए गए।
कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट के आधार पर रविवार की रात उन्हें एसएन मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां उनकी हालत बेहद गंभीर थी। मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. प्रशांत गुप्ता के अनुसार, कॉलेज की लैब में भी मरीज की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई, लेकिन तब तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी।
कॉलेज प्रशासन ने बताया कि केवल मान्यता प्राप्त लैब की रिपोर्ट को ही आधिकारिक पुष्टि के रूप में स्वीकार किया जाता है। इसलिए मृतक को कोविड संदिग्ध श्रेणी में रखा गया, न कि कोविड मरीज के रूप में।