मयंक चावला
आगरा,18 जून 2025:
यूपी के आगरा के थाना चित्राहाट क्षेत्र के गांव पई में मंगलवार शाम उस वक्त हड़कंप मच गया जब खेत में काम कर रहे एक दंपति की आकाशीय बिजली गिरने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब 45 वर्षीय हरि सिंह और उनकी 42 वर्षीय पत्नी कांति देवी गांव के एक किसान के खेत में मूंग की फसल काट रहे थे।
मौसम का मिजाज अचानक बदलने के साथ ही बारिश शुरू हुई और तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली सीधे दंपति पर गिर गई, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।धमाके की आवाज सुनकर गांववाले दौड़े और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
हरि सिंह खेत मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे। उनकी मौत से चार बच्चों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। बड़ी बेटी सोनम की हाल ही में शादी हुई थी, जबकि तीन बेटे – संगम (15), सोमराज (16) और प्रशांत (12) गहरे सदमे में हैं। गांव में शोक की लहर है।