Uttar Pradesh

आगरा: छत पर सो रहे मां-बेटों को सांप ने काटा, दो मासूमों की मौत, महिला की जान बची

मयंक चावला

आगरा, 18 जून 2025:

यूपी के आगरा जिले के जगनेर थाना क्षेत्र के गांव मठ भवनई में सोमवार रात दर्दनाक हादसा हो गया। मकान की छत पर सो रही महिला विमलेश और उसके दो बेटों रामू (8) व कान्हा (10) को जहरीले सांप ने काट लिया। सर्पदंश से दोनों बच्चों की मौत हो गई, जबकि महिला को उपचार के बाद बचा लिया गया।

परिजनों के अनुसार, महिला को नींद में ही सांप ने काटा, लेकिन उसे इसका अहसास हो गया और उसने मदद की पुकार लगाई। पहले उसे झाड़-फूंक के लिए नीम हकीमों के पास ले जाया गया, बाद में अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, बच्चे देर तक नहीं जागे तो परिजनों को शक हुआ। जब उन्हें उठाने की कोशिश की गई, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।

बच्चों को पहले झाड़-फूंक और फिर ग्वालियर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। गांव में शोक की लहर है। पकड़े गए सांप की पहचान अत्यधिक जहरीले ‘कॉमन क्रेट’ के रूप में हुई है, जो भारत के ‘बिग फोर’ खतरनाक सांपों में शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button