
लखनऊ, 28 जून 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ के मदेयगंज इलाके में एक युवक की चाकू और चापड़ से मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान रायबरेली नयापुरवा, निरालानगर निवासी साबिर अली (40) के रूप में हुई है। वह मुंबई में नौकरी करता था। हत्या के एक मुकदमे में पेशी के लिए शुक्रवार को लखनऊ आया हुआ था। मृतक के भाई की तहरीर पर हत्या का केस दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।
पुलिस के मुताबिक शुक्रवार देर रात मदेयगंज इलाके के एक खाली प्लॉट में युवक का शव पड़ा होने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की तो मृतक की पहचान रायबरेली के साबिर अली के रूप में हुई। साबिर के खिलाफ रायबरेली में 2017 में हुई पप्पू नामक व्यक्ति की हत्या का मुकदमा चल रहा था। उसी केस की सुनवाई के सिलसिले में वह लखनऊ आया हुआ था।
मृतक के भाई वसीम का आरोप है कि मृतक पप्पू के पिता मुन्ना घोसी ने अपने साथियों के साथ मिलकर साबिर की हत्या की है। उनका कहना है कि यह हत्या पुरानी रंजिश का नतीजा है। फिलहाल रायबरेली और लखनऊ पुलिस की टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हैं। लखनऊ सेंट्रल के डीसीपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि घटना की जांच के लिए पुलिस की टीमें गठित की गई हैं।