
नई दिल्ली | 3 जुलाई 2025
भारत सरकार ने एक बार फिर पाकिस्तान की प्रमुख हस्तियों के सोशल मीडिया अकाउंट्स को ब्लॉक कर दिया है. इनमें पूर्व क्रिकेटर शाहिद आफरीदी, अभिनेत्री माहिरा खान, हनिया आमिर, फवाद खान और अन्य सेलेब्रिटीज शामिल हैं. इन सभी के इंस्टाग्राम और X (पूर्व ट्विटर) प्रोफाइल अब भारतीय यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं हैं.
गौरतलब है कि एक दिन पहले ही इन सोशल मीडिया अकाउंट्स पर से बैन हटाया गया था, जिससे यह कयास लगाए जा रहे थे कि भारत सरकार ने चुपचाप इस बैन को खत्म कर दिया है. बुधवार को अचानक इन पाकिस्तानी सेलेब्रिटीज के पोस्ट भारतीय यूजर्स को दिखने लगे थे, जिनमें सबा कमर, युमना जैदी, दानिश तैमूर, अहद रजा मीर समेत कई नाम शामिल थे.
इसके साथ ही हम टीवी, एआरवाई डिजिटल और जियो टीवी जैसे पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल्स भी कुछ समय के लिए भारत में नजर आने लगे थे. लेकिन गुरुवार सुबह तक इनमें से अधिकतर प्रोफाइल और चैनल्स को फिर से ब्लॉक कर दिया गया.
जब यूजर्स ने आज सुबह इन प्रोफाइल्स को खोलने की कोशिश की, तो स्क्रीन पर एक पॉप-अप मैसेज दिखा जिसमें लिखा था: ‘यह अकाउंट भारत में उपलब्ध नहीं है क्योंकि हमने इसे ब्लॉक करने के लिए कानूनी अनुरोध का अनुपालन किया है।’
इस दोबारा बैन को लेकर अभी तक भारत सरकार की तरफ से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है. लेकिन माना जा रहा है कि यह प्रतिबंध अप्रैल में हुए पहलगाम आतंकी हमले और उसके बाद पाकिस्तान की कुछ हस्तियों द्वारा भारत विरोधी बयान देने के कारण फिर से लागू किया गया है.
भारत द्वारा मई में चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सार्वजनिक आलोचना करने वालों में भी इन सेलेब्रिटीज के नाम सामने आए थे. इसके चलते सोशल मीडिया पर भारत विरोधी पोस्ट्स पर कार्रवाई करते हुए केंद्र सरकार ने फिर से इन अकाउंट्स को भारत में एक्सेस से बाहर कर दिया है.