
आदित्य मिश्र
अमेठी, 4 जुलाई 2025:
यूपी के अमेठी जिले में कांग्रेस नए सिरे से संगठन को मजबूत करने में जुटी है। जिले की नई कार्यकारिणी बनाने के बाद अब 17 ब्लॉकों में अध्यक्ष भी नियुक्त कर दिए गए हैं।

प्रदेश अध्यक्ष अजय राय की स्वीकृति मिलने पर जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने लिस्ट जारी कर दी है।
जारी हुई लिस्ट के मुताबिक अवनीश मिश्रा गौरीगंज, महावीर कोरी अमेठी, काशी प्रसाद तिलोई, मोहम्मद मजीद अहमद बाजार शुकुल, मनोज कश्यप शाहगढ़, मोहम्मद रऊफ बहादुरपुर, पवन कुमार मिश्रा जगदीशपुर, राजेन्द्र ओझा मुसाफिरखाना, बृजेश मिश्रा संग्रामपुर, राम मनोहर सरोज जामो, अजय सिंह बल्दीराय प्रदीप सिंह भादर, अजीत यादव भेटुआ, चंद्रमोहन तिवारी सिंहपुर, धर्मेंद्र सिंह सलोन तथा शिवदर्शन पासी को डीह और अनुराग द्विवेदी को छतोह ब्लॉक के अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है।






