लखनऊ, 7 जुलाई 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ के शहीद पथ पर अब छोटे कॉमर्शियल वाहनों को दिन में छह घंटे चलने की अनुमति मिल गई है। यातायात पुलिस द्वारा जारी नए निर्देशों के अनुसार ये वाहन अब सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक शहीद पथ पर आवाजाही कर सकेंगे।
लखनऊ के डीसीपी ट्रैफिक कमलेश कुमार दीक्षित के मुताबिक करीब दो साल पहले एक गंभीर सड़क हादसे के बाद शहीद पथ पर सभी प्रकार के कॉमर्शियल वाहनों के संचालन पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। हाल के महीनों में व्यापारियों की ओर से छोटे कॉमर्शियल वाहनों जैसे पिकअप और डाला को चलाने की अनुमति की मांग की जा रही थी।
व्यापारियों का कहना था कि इन वाहनों पर प्रतिबंध के चलते उन्हें न केवल माल ढुलाई में कठिनाई हो रही है, बल्कि इससे उनके व्यवसाय की लागत भी बढ़ गई है। कारोबारी हितों और शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने यह निर्णय लिया है। हालांकि, सुबह और शाम के व्यस्ततम घंटों पीक ऑवर्स में इन वाहनों की आवाजाही पर अब भी रोक जारी रहेगी।
ट्रैफिक पुलिस ने सभी वाहन चालकों से अपील की है कि वे तय समय का पालन करें और नियमों के अनुसार ही शहीद पथ पर वाहन संचालन करें, ताकि यातायात व्यवस्था सुचारु बनी रहे।