
लखनऊ, 14 जुलाई 2025:
यूपी मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (UPMRC) सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा प्रदान करने के साथ यात्रियों को मनोरंजन का अनुभव भी दे रहा है। साथ ही, नवोदित कलाकारों को मंच देने की दिशा में भी यह संस्था सक्रिय भूमिका निभा रही है। इसी क्रम में रविवार शाम लखनऊ मेट्रो के हजरतगंज स्टेशन पर ‘जज्बा लाइव’ द्वारा एक संगीतमय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
‘शो योर टैलेंट’ पहल के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में म्यूजिक बैंड ने सुरमयी प्रस्तुतियों से माहौल को संगीतमय बना दिया। स्टेशन पर मौजूद यात्रियों ने किशोर कुमार और मोहम्मद रफी जैसे दिग्गज गायकों के सदाबहार गीतों का आनंद लिया। विशेष रूप से किशोर कुमार का लोकप्रिय गीत ‘जीवन के दिन छोटे सही’ ने उपस्थित जनों को भावविभोर कर दिया।
यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार का कहना है कि मेट्रो सिर्फ यात्रा का माध्यम नहीं, बल्कि एक सांस्कृतिक मंच भी बन रही है, जहां उभरते कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिल रहा है। हमारी कोशिश है कि मेट्रो यात्री हर यात्रा को यादगार अनुभव के रूप में लें।