
आशुतोष तिवारी
सुल्तानपुर, 20 जुलाई 2025:
यूपी के सुल्तानपुर जिले की लंभुआ तहसील में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने प्रशासनिक तंत्र की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो और फोटो में देखा गया कि लंभुआ की SDM (आईएएस अधिकारी) गामिनी सिंगला एक मीटिंग हॉल में बैठी हैं, जहां उनके ठीक पीछे दीवार पर एक एयर कंडीशनर (AC) लगा है।
हैरानी की बात यह रही कि उस AC पर पेंट से नाम लिखा था-हरेंद्र प्रताप सिंह (नगई सिंह) प्रधान, जो पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार एक हिस्ट्रीशीटर और चांदा थाना क्षेत्र का टॉप टेन अपराधी है। उसी के सौजन्य से एसी लगाया गया।

समाधान दिवस के दौरान शनिवार को यह दृश्य सामने आया, जब बड़ी संख्या में फरियादी तहसील पहुंचे थे। इसी दौरान कुछ जिम्मेदार अधिकारियों की नजर एसी पर लिखे नाम पर पड़ी, जिसे उन्होंने कैमरे में कैद कर लिया। इसके बाद वीडियो व फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
इसकी भनक लगते ही कर्मचारियों ने तत्काल पेंटर बुलवाकर एसी से नाम मिटा दिया गया लेकिन यह मामला विभाग में चर्चा का विषय बना है। फिलहाल जनपद प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।






