National

बॉलीवुड एक्ट्रेस नहीं, पत्रकार बनना चाहती थीं अनुष्का शर्मा

अयोध्या, 28 जुलाई 2025
बॉलीवुड में साल 2008 में धमाकेदार एंट्री करने वाली अनुष्का शर्मा आज भी करोड़ों दिलों पर राज करती हैं, लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि एक्टिंग उनका पहला करियर विकल्प नहीं था। अनुष्का का सपना कुछ और ही था—वो कभी एक्ट्रेस नहीं, बल्कि पत्रकार या मॉडल बनना चाहती थीं।

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में 1 मई 1988 को जन्मी अनुष्का शर्मा आर्मी परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनके पिता अजय कुमार शर्मा भारतीय सेना में कर्नल रह चुके हैं, जबकि मां आशिमा शर्मा एक गृहिणी हैं। बचपन से अनुशासन और सादगी में पली-बढ़ी अनुष्का का फिल्मी दुनिया से कोई खास जुड़ाव नहीं था। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि बचपन में न तो उन्हें फिल्मों में दिलचस्पी थी और न ही उन्होंने कभी एक्टिंग के बारे में सोचा था।

अनुष्का ने बताया था कि वो या तो पत्रकार बनना चाहती थीं या मॉडलिंग में करियर बनाना चाहती थीं। इसी सपने को पूरा करने के लिए वे बेंगलुरु से मुंबई शिफ्ट हुईं और लैक्मे फैशन वीक से मॉडलिंग में डेब्यू किया। मॉडलिंग के दौरान ही उन्हें यशराज फिल्म्स की कास्टिंग टीम ने नोटिस किया और उन्हें शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘रब ने बना दी जोड़ी’ में मौका मिला। ये फिल्म सुपरहिट रही और अनुष्का की किस्मत बदल गई।

एक बार फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने के बाद अनुष्का ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने ‘बैंड बाजा बारात’, ‘पीके’, ‘सुल्तान’ और ‘ऐ दिल है मुश्किल’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया।

पर्सनल लाइफ की बात करें तो अनुष्का ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली से साल 2018 में शादी की थी। दोनों के दो बच्चे हैं—बेटी वामिका और बेटा अकाय।

फिलहाल अनुष्का फिल्मों से दूरी बनाए हुए हैं और अपने परिवार के साथ वक्त बिता रही हैं। हालांकि उनके फैंस को उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button