Politics

बिहार पर चर्चा की अनुमति दें: खड़गे ने राज्यसभा के उपसभापति को लिखा पत्र

नई दिल्ली, 7 अगस्त 2025

राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश को पत्र लिखकर बिहार में मतदाता सूची के विशेष व्यापक पुनरीक्षण पर चर्चा की मांग की। पत्र में अध्यक्ष के पिछले फैसले का हवाला देते हुए खड़गे ने कहा कि एसआईआर पर बहस हमारे लोकतंत्र के लिए मौलिक महत्व की है।

उपसभापति को लिखे पत्र में खड़गे ने कहा कि 21 जुलाई 2023 को तत्कालीन राज्यसभा सभापति ने फैसला सुनाया था कि “… यह सदन एक प्रतिबंध के साथ हर चीज पर चर्चा करने का हकदार है…”।

खड़गे ने उपसभापति को लिखे पत्र में कहा, “आप निःसंदेह इस बात को समझेंगे कि सभापति एक सतत प्रक्रिया है। आपने स्वयं अपने कुछ निर्णयों के समर्थन में पिछले कई वर्षों में सभापति द्वारा दिए गए निर्णयों का हवाला दिया है। सभापति के इन निर्णयों से स्पष्ट है कि राज्यसभा मतदाता सूची के संशोधन के मुद्दे पर चर्चा करने का हकदार है, जो हमारे लोकतंत्र में मूलभूत महत्व का है।”

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि चुनाव आयोग पहले बिहार और फिर पश्चिम बंगाल, असम तथा अन्य राज्यों में मतदाता सूची का विशेष व्यापक सत्यापन कर रहा है। उन्होंने कहा कि मौजूदा सत्र के पहले दिन से ही विपक्षी सांसद सदन में तत्काल बहस की मांग कर रहे हैं।

खड़गे ने कहा, ‘‘इसलिए, मैं अपनी ओर से और राज्यसभा में विपक्षी दलों की ओर से आपसे अनुरोध करता हूं कि इस मुद्दे पर तत्काल बहस की अनुमति दी जाए, जो करोड़ों मतदाताओं, विशेषकर समाज के कमजोर वर्गों के लोगों के लिए अत्यंत चिंता का विषय है।’’

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button