Uttar Pradesh

यात्रीगण ध्यान दें : जम्मू में बारिश-भूस्खलन से रेल सेवाएं प्रभावित, UP की कई ट्रेनों सहित 58 रेलगाड़ियां रद्द

लखनऊ, 28 अगस्त 2025:

जम्मू इलाके में लगातार बारिश और भूस्खलन के कारण रेल सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। हालात बिगड़ने के बाद जम्मू जाने-आने वाली 58 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। इनमें यूपी की ओर आने-जाने वाली कई ट्रेनें भी शामिल हैं।

कुछ ट्रेनों को जम्मू तक पहुंचने से पहले ही अंबाला में रोक दिया गया। ट्रेन सेवाओं पर असर के चलते हजारों यात्री जम्मू और कटरा में फंसे हुए हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने जम्मू और कटरा स्टेशनों पर हेल्प डेस्क स्थापित की है।

इन ट्रेनों को किया गया रद्द

रेलवे प्रशासन ने बताया कि जम्मूतवी–कोलकाता एक्सप्रेस और लखनऊ–जम्मू जाने वाली बेगमपुरा एक्सप्रेस गुरुवार को रद्द रहेंगी। इसके अलावा अमरनाथ एक्सप्रेस और कोलकाता–जम्मूतवी ट्रेन शुक्रवार को भी नहीं चलेगी। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार 28 अगस्त को चलने वाली श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा–गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस (14612), भागलपुर–जम्मूतवी एक्सप्रेस (15097) और 27 अगस्त को छपरा से चली स्पेशल ट्रेन (05194) को भी निरस्त किया गया है।

आंशिक रूप से निरस्त ट्रेनें

कुछ ट्रेनों को आंशिक रूप से निरस्त किया गया है। सिलावदह एक्सप्रेस लुधियाना तक, राजगीर–उधमपुर एक्सप्रेस अंबाला तक, वाराणसी–जम्मूतवी एक्सप्रेस जालंधर कैट तक और गुवाहाटी–जम्मूतवी एक्सप्रेस सहारनपुर तक सीमित कर दी गई हैं। इसी तरह छपरा–उधमपुर एक्सप्रेस जालंधर तक और कामाख्या–जम्मूतवी एक्सप्रेस घगवाल तक ही चलाई जाएगी।

जम्मू में फंसे यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि पिछले सप्ताह लखनऊ से लगभग 18,700 यात्री जम्मू गए थे। वहां फंसे यात्रियों को निकालने के लिए रेलवे विशेष ट्रेनें चलाने की तैयारी कर रहा है। ये स्पेशल ट्रेनें यात्रियों को जम्मू से दिल्ली पहुंचाएगी और फिर उन्हें दिल्ली से अन्य ट्रेनों द्वारा लखनऊ भेजा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button