
बलरामपुर, 30 अगस्त 2025:
धर्मांतरण के आरोपी छांगुर की गिरफ्तारी के बाद यूपी के बलरामपुर जिले में पुलिस प्रशासन अवैध रूप से चल रहे मदरसों पर भी सख्त हो गया है। उतरौला क्षेत्र के श्रीदत्तगंज थाना अंतर्गत कपौवा शेरपुर गांव में जामिया अलीमा सादिया नामक मदरसे पर पुलिस और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की संयुक्त टीम ने छापेमारी की। जांच में दस्तावेज न मिलने पर मदरसा तत्काल बंद करा दिया गया।
मदरसे में छात्रावास भी संचालित किया जा रहा था, जहां 39 छात्राएं रह रही थीं। कुल 57 छात्राओं का नामांकन पाया गया। मौके पर मौजूद प्रबंधक मौलाना गुलाम मैनुद्दीन छात्रावास और मदरसे से जुड़े आवश्यक अभिलेख प्रस्तुत नहीं कर सके। इसके बाद प्रशासन ने सभी छात्राओं को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
जानकारी के अनुसार यह मदरसा आबादी से कुछ ही दूर चल रहा था और स्थानीय लोगों को इसकी जानकारी तक नहीं थी। एएसपी और जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी की टीम ने कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ छापेमारी की। बताया जा रहा है कि इस मदरसे को बाहर के किसी ट्रस्ट से आर्थिक सहयोग मिलता था।
सीओ उतरौला राघवेंद्र सिंह के मुताबिक जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी पूरे मामले की जांच कर रहे हैं। दस्तावेज न होने की स्थिति में फिलहाल मदरसे को बंद कर दिया गया है।