Uttar Pradesh

UP : प्रतापगढ़ के वांटेड सपा नेता गुलशन यादव पर कसा शिकंजा… अब एक लाख का इनाम घोषित

​प्रतापगढ़, 2 सितंबर 2025:

यूपी के प्रतापगढ़ में समाजवादी पार्टी के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष एवं कुंडा नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष गुलशन यादव पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। कुर्क की गई जमीन को बेचने के एक मामले में लगातार फरार रहने पर पुलिस ने अब गुलशन पर घोषित इनाम की राशि बढ़ाकर एक लाख रुपये कर दी है।

​गुलशन यादव पर मानिकपुर के मऊदारा गांव में कुर्क जमीन बेचने का मुकदमा पिछले साल मानिकपुर थाने में दर्ज हुआ था। तभी से वह फरार है। पहले एसपी द्वारा 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था, जिसे बाद में आईजी ने बढ़ाकर 50 हजार कर दिया। पुलिस के लगातार प्रयासों के बावजूद वह नहीं मिल सका, जिसके बाद एडीजी प्रयागराज डॉ. संजीव गुप्ता ने इनाम की राशि बढ़ाकर एक लाख कर दी है।

​गुलशन यादव का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है, जिसमें हत्या, लूट, छिनैती, अपहरण का प्रयास, गैंगस्टर और गुंडा एक्ट समेत 55 से अधिक मुकदमे अलग-अलग थानों में दर्ज हैं। 2022 के विधानसभा चुनाव के बाद से उस पर छह नए मुकदमे दर्ज हुए, जिनमें रंगदारी, एससी-एसटी और गैंगस्टर एक्ट शामिल हैं।

​गौरतलब है कि गुलशन का भाई छविनाथ यादव सपा का जिलाध्यक्ष है। वह एक केस में जमानत न मिलने के कारण काफी समय से जेल में बंद है। गुलशन यादव ने 2022 के विधानसभा चुनाव में जनसत्ता दल के प्रमुख रघुराज प्रताप सिंह ‘राजा भैया’ के खिलाफ कुंडा सीट से चुनाव भी लड़ा था, जिसमें वह हार गया था। उस चुनाव में उसकी चुनावी जनसभा में सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी कुंडा आए थे, और ‘कुंडा में कुंडी लगाने’ वाले उनके बयान पर काफी प्रतिक्रिया भी हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button