
हरेंद्र दुबे
गोरखपुर, 16 सितंबर 2025 :
यूपी के गोरखपुर जिले में पिपराइच थाना क्षेत्र में बीती रात गांव में घुसे पशु तस्करों ने जमकर उत्पात मचाया। संदिग्ध मानकर एक युवक ने टोका तो उसे अपनी गाड़ी में जबरन लाद लिया। थोड़ी दूर जाकर उसके मुंह में गोली मारकर हत्या कर दी और लाश फेंककर आगे बढ़े। इसी दौरान अलर्ट हुए ग्रामीणों ने तस्करों का पीछा किया और एक को दबोच लिया। उनके एक वाहन में आग लगा दी। मौके पर पहुंची पुलिस को भी ग्रामीणों के गुस्से का सामना करना पड़ा। कार्रवाई में लापरवाही का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने पुलिस फोर्स पर पथराव कर दिया। एसपी नार्थ समेत कई पुलिसकर्मी पथराव में जख्मी हो गए। रात में हुई घटना के बाद सुबह भी ग्रामीणों ने मार्ग जाम किया। फिलहाल ग्रामीणों में आक्रोश को देखते हुए पुलिसबल तैनात किया गया है।
पिपराइच थाना क्षेत्र में जंगल घूषण गांव में दुर्गेश गुप्ता रहते हैं। उनका 19 साल का बेटा दीपक नीट परीक्षा की तैयारी कर रहा है। गांव से आधा किमी की दूरी पर दीपक की बुआ के लड़के मोनू ने फर्नीचर की दुकान और आरो का प्लांट लगा रखा है। फर्स्ट फ्लोर पर ट्रैवल ऑफिस भी है। कल रात को वह ऑफिस में ही सोया था। रात साढ़े 11 बजे उसने दीपक को फोन किया और कहा 10-15 लोग तीन गाड़ियों से आए हैं और गोदाम का शटर पीट रहे हैं। भाई दीपक ने यह बात हम लोगों को बताई। फिर स्कूटी उठाई और गोदाम की तरफ चला गया। हम भी गांव के 10-15 लोगों के साथ पीछे-पीछे पहुंचे। दीपक ईंट उठाकर आगे बढ़ा। इसी दौरान तस्करों ने उसे पकड़कर गाड़ी में बैठा लिया और आगे बढ़ गए।
बताया गया कि दूसरे वाहन पर सवार पशु तस्करों को बाकी अन्य ग्रामीणों ने घेर लिया। गुस्साए ग्रामीणों ने एक तस्कर को दबोच लिया और उनके पिकअप वाहन में आग लगा दी। गांव में जैसे जैसे पशु तस्करों के आने की खबर फैलती रही वैसे वैसे भीड़ भी बढ़ती गई। ग्रामीण पकड़े गए तस्कर की पिटाई भी कर रहे थे। वहीं अगवा किये गए छात्र दीपक को खोज भी रहे थे। इस दौरान कुछ किलोमीटर की दूरी पर सरैया गांव के पास दीपक का क्षत विक्षत शव मिला। उसे मुंह में गोली मारी गई थी। लाश सड़क किनारे पड़ी थी। ये नजारा देखकर ग्रामीण और भड़क गए।
इसी बीच SP नॉर्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव, पिपराइच थानेदार पुरूषोतम भारी फोर्स के साथ पहुंचे और तस्कर को भीड़ के चंगुल से छुड़ाने की कोशिश में घायल हो गए। मंगलवार की सुबह नाराज ग्रामीणों ने गोरखपुर-पिपराइच रोड पर जाम लगा दिया। सुबह चार थानों की फोर्स और PAC मौके पर पहुंच गई। मार्ग जाम व प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों से पुलिस की तीखी झड़प भी हुई। इस दौरान ग्रामीणों ने एक बार फिर से पथराव कर दिया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि घटना के दौरान पुलिस को फोन कर सूचना दी गई थी पुलिस मौके पर आई भी थी अगर उसी दौरान ग्रामीणों के साथ पशु तस्करों को पकड़ने के लिए साथ गई होती तो उस लड़के की जान बच गई होती। पुलिस मिली भगत कर पशु तस्करों को बचा रही है। फिलहाल अधिकारी परिजनों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं।