
लखनऊ, 20 सितंबर 2025:
यूपी में विधान परिषद की 11 सीटों (5 स्नातक और 6 शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र) के लिए चुनाव से पूर्व की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इन सीटों के लिए मतदाता सूची संशोधन का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा के मुताबिक लखनऊ, वाराणसी, आगरा, मेरठ और इलाहाबाद-झांसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की सीटें तथा लखनऊ, वाराणसी, आगरा, मेरठ, बरेली-मुरादाबाद और गोरखपुर-फैजाबाद शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की सीटें अगले साल दिसंबर को रिक्त होंगी।
मतदाता सूची संशोधन कार्यक्रम
30 सितंबर – सार्वजनिक नोटिस जारी।
15 अक्टूबर व 25 अक्टूबर – समाचार पत्रों में नोटिस का प्रथम व द्वितीय पुनर्प्रकाशन।
6 नवंबर – आवेदन (फॉर्म 18 या 19) की अंतिम तिथि।
20 नवंबर – पांडुलिपि तैयार कर निर्वाचन नामावलियों का मुद्रण।
25 नवंबर – मतदाता सूची का मसौदा प्रकाशित।
25 नवंबर से 10 दिसंबर – दावे व आपत्तियां दाखिल करने की अवधि।
25 दिसंबर – दावे-आपत्तियों का निस्तारण एवं अनुपूरक सूची तैयार।
30 दिसंबर – अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन।
वोटर बनने के लिए पात्रता
स्नातक निर्वाचन क्षेत्र : आवेदक को 1 नवंबर 2025 की अर्हता तिथि से कम से कम तीन वर्ष पूर्व स्नातक या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक।
शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र : आवेदक को 1 नवंबर 2025 से पहले राज्य के माध्यमिक स्तर के शैक्षिक संस्थानों में पिछले 6 वर्षों में न्यूनतम 3 वर्ष तक शिक्षण कार्य का अनुभव होना चाहिए।
मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए संबंधित मंडलायुक्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी होंगे। डीएम और विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी की भूमिका निभाएंगे।