
लखनऊ, 1 अक्टूबर 2025 :
यूपी की राजधानी लखनऊ स्थित अमौसी एयरपोर्ट से बैंकॉक जाने वाली एयर एशिया की फ्लाइट FD-147 में सोमवार रात उड़ान भरने से ठीक पहले तकनीकी खराबी आ गई। विमान में सवार 135 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। फिलहाल मायूस यात्री होटल में ठहरे तो कइयों ने टिकट का रिफंड करा लिया।
बताया गया कि से बैंकॉक जाने वाली एयर एशिया की फ्लाइट FD-147 रात लगभग 11:05 बजे विमान उड़ान भरने ही वाली थी। इसी दौरान पायलट को तकनीकी गड़बड़ी का अंदेशा हुआ। उसने तुरंत एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) को इसकी जानकारी दी और विमान को रनवे से वापस टैक्सी-वे पर ले जाया गया।
फ्लाइट कैंसिल होने के बाद कुछ यात्रियों के टिकट रद्द कर उन्हें रिफंड दे दिया गया। बाकी यात्रियों को एयरलाइंस की ओर से रामाडा होटल में ठहराया गया। तमाम कनेक्टिंग फ्लाइट्स से अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए। एयर एशिया के इंजीनियर पूरी रात और मंगलवार को भी खराबी दूर करने में लगे रहे, लेकिन देर शाम तक समस्या का समाधान नहीं हो पाया। हालांकि पायलट की सतर्कता से एक बड़ा हादसा टल गया। फिलहाल एयरपोर्ट प्रशासन ने इस मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।