Hardoi City

लखनऊ से दीवाली मनाने गांव जा रहा था परिवार…हादसे में दो बहनों व फुफेरे भाई की मौत

हरदोई, 19 अक्टूबर 2025:

हरदोई-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक भीषण सड़क हादसे में दो बहनों और उनके फुफेरे भाई की मौके पर मौत हो गई। हरदोई के संडीला कोतवाली क्षेत्र में बेगमगंज गांव के पास हादसा उस वक्त हुआ जब एक ट्रक रॉन्ग साइड से आकर बाइक से टकरा गया। लखनऊ बालागंज में रहने वाला परिवार उन्नाव अपने गांव दीवाली मनाने जा रहा था।

जनपद उन्नाव के थाना बेहटा मुनजरपुर ग्राम गुलरिया निवासी प्रदीप कुमार, जो पैरों से दिव्यांग हैं और न्याय विभाग में चालान बाबू के पद पर तैनात हैं, लखनऊ के बालागंज मोहल्ले में अपने परिवार के साथ रहते हैं। दीपावली मनाने के लिए शनिवार शाम प्रदीप अपने परिवार के साथ गांव जा रहे थे। एक बाइक पर उनका भांजा करन, बेटियां अंशिका और काजल सवार थीं, जबकि प्रदीप खुद अपनी पत्नी मायादेवी और बेटे अंश देव के साथ दूसरी स्कूटी पर थे।

जब परिवार राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 731 पर ग्राम बेगमगंज के ओवरब्रिज से गुजर रहा था, तभी रॉन्ग साइड से आ रहे ट्रक ने करन की बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक करीब 200 मीटर तक बाइक को घसीटता चला गया। इस हादसे में करन, अंशिका और काजल तीनों की मौके पर मौत हो गई।

घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर जुट गए और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही बेगमगंज पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक का पीछा कर चालक को गिरफ्तार कर लिया। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। इस दर्दनाक हादसे की खबर मिलते ही प्रदीप कुमार के गांव और लखनऊ स्थित आवास पर कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में शोक की लहर फैल गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button