Barabanki City

बाराबंकी : हेतमापुर मेले में उमड़ा जनसैलाब: बाबा नारायणदास की समाधि पर लाखों श्रद्धालुओं ने टेका माथा

बाराबंकी, 22 अक्टूबर 2025

यूपी की राजधानी लखनऊ से सटे बाराबंकी जिले के रामनगर क्षेत्र के हेतमापुर में बुधवार को तीन दिवसीय भव्य मेले का आयोजन श्रद्धा और आस्था के वातावरण में शुरू हुआ। एकनामी पंथ के प्रवर्तक बाबा नारायणदास की समाधि पर माथा टेकने और आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए लाखों श्रद्धालु उमड़ पड़े।

मेले का शुभारंभ विधान परिषद सदस्य एवं भाजपा के जिला प्रभारी अवनीश सिंह पटेल, कुर्सी विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा और पूर्व विधायक शरद कुमार अवस्थी ने संयुक्त रूप से किया। गोवर्धन पूजा से आरंभ हुआ यह मेला यम द्वितीया तक चलेगा।

सच्चे मानव धर्म और एकता का संदेश देने वाले बाबा नारायणदास के प्रति बुधवार को लोगों की गहरी आस्था देखने को मिली। मान्यता है कि समाधि पर माथा टेकने से श्रद्धालुओं की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। यही कारण है कि न केवल बाराबंकी, बल्कि लखनऊ, बहराइच, सीतापुर, लखीमपुर सहित आसपास के जिलों से भी भारी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचे।

सुबह से ही बाबा की समाधि पर दर्शनार्थियों की लंबी कतारें लगी रहीं। प्रशासन ने भीड़ नियंत्रण के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं। अधिकारियों के अनुसार मेले में सुरक्षा की दृष्टि से पर्याप्त पुलिस बल और पीएसी तैनात की गई है।

धार्मिक श्रद्धा के साथ-साथ मेले में मनोरंजन और खरीदारी के भी पूरे प्रबंध किए गए हैं। श्रद्धालु बाबा के दर्शन के बाद झूलों, जादूगरों के कार्यक्रमों का आनंद लेते देखे गए, वहीं कई लोग लकड़ी के बने घरेलू सामान और सजावटी वस्तुएं खरीदते नजर आए। पूरे क्षेत्र में भक्ति, उल्लास और लोकसंस्कृति का अद्भुत संगम देखने को मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button