Barabanki City

बाराबंकी में दो नए पुलों की मंजूरी… 146 लाख से ज्यादा की लागत से होंगे तैयार

तहसील हैदरगढ़ क्षेत्र में बनेंगे दोनों पुल के निर्माण आए ग्रामीण क्षेत्रों में आवाजाही आसान और सुरक्षित हो जाएगी। इससे किसानों, विद्यार्थियों और आम लोगों को आने-जाने में राहत मिलेगी, साथ ही स्थानीय व्यापार और कृषि कार्यों को भी बढ़ावा मिलेगा।

बाराबंकी, 2 नवंबर 2025:

बाराबंकी जिले के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। प्रदेश सरकार ने जिले में दो नए पुलों के निर्माण की मंजूरी दे दी है। इन दोनों परियोजनाओं पर कुल 146.22 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। शासन ने इन योजनाओं को लोक निर्माण विभाग (सेतु खंड) के माध्यम से मंजूरी प्रदान की है। जल्द ही इन पुलों का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।

पहली परियोजना विकासखंड हैदरगढ़ के दुर्गा का पुरवा संपर्क मार्ग पर बनेगी। यहां किलोमीटर 01 पर एक लघु आरसीसी बॉक्स कलवर्ट (छोटा पुल) बनाया जाएगा। इस परियोजना की कुल लागत 81.06 लाख रुपये स्वीकृत की गई है। दूसरी परियोजना भी हैदरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के पहाड़पुर घाट पर गोमती नदी के ऊपर पांटून सेतु के निर्माण से जुड़ी है। इस पर 65.16 लाख रुपये की लागत आएगी।

डीएम शशांक त्रिपाठी ने बताया कि इन दोनों पुलों के बनने से ग्रामीण क्षेत्रों में आवाजाही आसान और सुरक्षित हो जाएगी। इससे किसानों, विद्यार्थियों और आम लोगों को आने-जाने में राहत मिलेगी, साथ ही स्थानीय व्यापार और कृषि कार्यों को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अफसरों को निर्देश दिए है कि सभी काम गुणवत्तापूर्ण और समय पर पूरे किए जाएं, ताकि जनता को जल्द लाभ मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button