प्रमोद पासी
उन्नाव, 25 दिसंबर 2025:
शुक्लागंज गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के आर्य नगर अलीनगर स्थित चर्च में क्रिसमस डे का पर्व श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। इस मौके पर चर्च को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। सुबह से ही श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहा।

क्रिसमस के अवसर पर आयोजित विशेष प्रार्थना सभा मे पादरी ने यीशु मसीह के जीवन और उनके उपदेशों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि प्रभु यीशु का जीवन मानवता, प्रेम, त्याग और करुणा का संदेश देता है। उनके विचार समाज को सही दिशा दिखाने और आपसी प्रेम के साथ जीवन जीने की प्रेरणा देते हैं।
इस दौरान चर्च में बाइबिल पाठ, सामूहिक प्रार्थना और भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया, जिससे माहौल भक्तिमय हो गया। बच्चों में भी क्रिसमस को लेकर खासा उत्साह देखा गया। कई बच्चे सांता क्लॉज की टोपी पहनकर कार्यक्रम में शामिल हुए उन्होंने आकर्षक रंगोली सजाई। कार्यक्रम के समापन पर चर्च प्रशासन ने सभी श्रद्धालुओं का आभार जताया और समाज में शांति, सद्भाव और आपसी सौहार्द बनाए रखने का संदेश दिया।






