
बलरामपुर, 28 अक्टूबर, 2024
छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव ने सूरजपुर जिले में हुए पुलिस आरक्षक के पत्नी व बेटी के हत्याकांड के मुख्य आरोपी के घर में हुए बुलडोजर कार्रवाई को लेकर बयान दिया है पूर्व डिप्टी सीएम ने बुलडोजर कार्रवाई को गलत बताते हुए सुप्रीम कोर्ट के आदेश का सरकार अवहेलना कर रही है, मुख्य आरोपी को थाने में पहले खातिरदारी पुलिस वाले करते थे और सह दिए थे फिर आज उस पर बुलडोजर क्यों?
प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव आज (सोमवार) अपने एक दिवसीय बलरामपुर दौरे पर पहुंचे थे, जहां पुलिस अभिरक्षा में मृत गुरुचंद मंडल के गांव संतोषीनगर पहुंचे और मृतक के परिजनों से मुलाकात कर काफी समय तक बातचीत की और परिजनों को ढांढस बंधाया। सिंह देव ने पूरे घटना कई आरोप लगाए और घटना घटी इस वक्त ड्यूटी में तैनात सभी पुलिसकर्मियों को जांच के बाद बर्खास्त करने की बात कही, साथ ही कहा मामले कि हाई कोर्ट स्तरीय जुडिशल जांच होनी चाहिए या फिर सीबीआई जांच होनी चाहिए।
पब्लिक की रक्षा के लिए जिन्हें थाने में बैठाया गया है। वह पब्लिक का ही भक्षक करें तो उन्हें इस विभाग में रहने का कोई अधिकार नहीं है। आखिर किसी भी अधिकारी का बैकग्राउंड बगैर चेक किया कैसे खाने में प्रभारी बना दिया जाता है, तमाम आरोप लगाते हुए सूरजपुर जिले में हुए हत्याकांड के मुख्य आरोपी के घर पर चल बुलडोजर कार्रवाई को लेकर भी सरकार को घेरते नजर आए, उन्होंने कहा किसी पर भी बुलडोजर की कार्रवाई कर देना सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अव्हेलना है। हम आज विकसित समाज में जी रहे हैं न ही जंगल राज में, जब चाहे तब किसी पर भी कार्रवाई कर दें। सूरजपुर में ही जिला बदर मुख्य आरोपी को पहले थाने में खातिरदारी पुलिस वाले कर रहे थे, तो जिससे उसे संरक्षण प्राप्त था फिर आज यह कार्रवाई क्यों पुलिस वाले इस बात का आज जवाब दें।






