Uttar Pradesh

मंदिर के रास्ते में टूटी पड़ी थी हाईटेंशन लाइन, एक बच्चे की मौत, दो अन्य झुलसे, शव रखकर प्रदर्शन

मयंक चावला

आगरा, 25 सितंबर 2025:

यूपी के आगरा जिले में थाना शमशाबाद क्षेत्र में मंदिर में जा रहे 12 वर्षीय किशोर दीपक की हाई टेंशन तार की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके तीन साथी झुलस गए। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने आगरा–शमशाबाद मार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया। पुलिस और प्रशासन के समझाने के बाद करीब दो घंटे बाद जाम खुल सका।

शमशाबाद थाना क्षेत्र के बड़ा गांव निवासी मजदूर प्रेम सिंह का बेटा दीपक कक्षा 6 का छात्र था। भोर में लगभग 3 बजे दीपक अपने दोस्तों के साथ नहाकर मंदिर पूजा के लिए जा रहा था। ग्राम प्रधान के घर के पास सड़क पर हाई टेंशन लाइन का तार टूटा पड़ा था। उसी की चपेट में आने से दीपक और तीनों साथी झुलस गए। दीपक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य बच्चों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

स्थानीय लोगों का कहना है कि हाई टेंशन तार टूटने की सूचना पहले ही बिजली विभाग को दी गई थी, लेकिन लापरवाही के कारण समय पर मरम्मत नहीं कराई गई। इससे गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर हंगामा किया। दीपक का शव सड़क पर रख दिया गया। परिजन चीख रहे थे। वहीं भारी संख्या में महिलाएं भी जमा थीं। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान ने बच्चों को तार से गुजरते देखकर भी रोकने का प्रयास नहीं किया। मौके पर कई थानों की पुलिस पहुंची और काफी देर तक समझाने के बाद दो घंटे बाद ग्रामीण शांत हो गए तब जाकर जाम खुला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button