रिश्तेदार ने नहाते समय युवती से किया दुष्कर्म, मूक-बधिर पीड़िता ने इशारों में बताई घटना

mahi rajput
mahi rajput

इंदौर ,07 October

मूक-बधिर एवं आटिज्म पीड़ित युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पलासिया पुलिस रिश्तेदार के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। युवकी ने महिला अफसर को इशारों में पूरी घटना बताई और काउंसलर की मदद से बयान दर्ज करवाए हैं।

घर में एक साथ था परिवार
पुलिस के मुताबिक18 वर्षीय पीड़िता की मां ने पुलिस को बताया कि नानी के निधन होने पर मां के घर रुकी थी।रिश्तेदार भी उनके साथ में रह रहा था। 3 अक्टूबर को पूरा परिवार एक साथ हाल में बैठा हुआ था। उसी वक्त पीड़िता ने आरोपित की मां को बताया कि उनका बेटा गलत हरकतें कर रहा था। पास में बैठी पीड़िता की मां घबरा गई और उसने बेटी से पूरी बात पूछी।

नहाते समय दुष्कर्म
पीड़िता ने बताया पिछले पांच माह से आरोपित उसे परेशान कर रहा था। छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें करता आ रहा है। 2 अक्टूबर को उसने नहाते समय दुष्कर्म भी किया है। युवती की मां ने काउंसलर को पूरी घटना बताई और थाने ले गई। सांकेतिक भाषा में लड़की ने बयान दिए और आरोपित रिश्तेदार के विरुद्ध एफआइआर दर्ज करवाई।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *