Ho Halla Special

काशी में ‘हर घर तिरंगा’ की अनूठी मिसाल : 2600 महिलाएं बना रहीं 4.76 लाख राष्ट्रीय ध्वज

अंशुल मौर्य

वाराणसी, 13 अगस्त 2025:

अध्यात्म और संस्कृति की नगरी काशी इस स्वतंत्रता दिवस पर ‘हर घर तिरंगा’ अभियान में एक अनूठी मिसाल पेश कर रही है। यहां 2600 से अधिक महिलाएं अपने कुशल हाथों से 4 लाख 76 हजार राष्ट्रीय ध्वज तैयार कर रही हैं। यह प्रयास राष्ट्रभक्ति की भावना को प्रबल करने के साथ नारी सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता का भी प्रतीक बन गया है।

योगी सरकार के नेतृत्व में इस अभियान में स्वयं सहायता समूह (SHG) की महिलाएं दिन-रात जुटी हैं, ताकि 15 अगस्त से पहले हर घर पर तिरंगा फहर सके। ध्वज निर्माण का कार्य दो प्रमुख टीमों द्वारा किया जा रहा है।इनमें एनआरएलएम से जुड़े 400 स्वयं सहायता समूह की 2000 महिलाएं 2,25,000 झंडे बना रही हैं, जबकि डूडा से जुड़े 68 समूह की 680 महिलाएं 2,51,500 झंडों का निर्माण कर रही हैं।

इस काम से हर महिला को औसतन 3,000 से 4,000 रुपये की आय हो रही है, जिससे उनके परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत हो रही है। रामडीह गांव की राधा गर्व से कहती हैं कि 15 अगस्त को जब तिरंगा लहराएगा, उसमें हमारी मेहनत और देशभक्ति की खुशबू होगी। भोरकला की मुन्नी देवी का कहना है कि तिरंगा बनाना हमारे लिए सिर्फ काम नहीं, भारत माता की सेवा है। गाजेपुर की ललिता का कहना है कि यह ध्वज हमारी भक्ति और समर्पण का प्रतीक है।

वाराणसी के सीडीओ हिमांशु नागपाल ने बताया कि यह अभियान नारी शक्ति को आत्मनिर्भर बनाने और उन्हें देश की मुख्यधारा से जोड़ने का सशक्त प्रयास है। उनके अनुसार इस स्वतंत्रता दिवस पर काशी में लहराता तिरंगा सिर्फ एक कपड़ा नहीं, बल्कि हजारों मातृशक्ति की मेहनत, गर्व और देशभक्ति का प्रतीक होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button