Lucknow CityUttar Pradesh

लखनऊ में आस्था एक्सप्रेस सेवा : घर-घर से उठाई जाएगी पूजन सामग्री और छोटी मूर्तियां, कॉल करें

लखनऊ में आस्था एक्सप्रेस सेवा : घर-घर से उठाई जाएगी पूजन सामग्री और छोटी मूर्तियां, कॉल करें

लखनऊ, 1 अक्टूबर 2025:

नवरात्र के बाद अब शहरवासियों को पूजन सामग्री और छोटी मूर्तियों के विसर्जन की चिंता करने की जरूरत नहीं है। नगर निगम ने इसके लिए विशेष पहल करते हुए ‘आस्था एक्सप्रेस’ नाम से गाड़ियों की सुविधा शुरू की है। यह गाड़ियां सीधे घर-घर जाकर पूजन सामग्री और छोटी मूर्तियां एकत्र करेंगी।

शक्ति वन में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना और महापौर सुषमा खर्कवाल ने इस सेवा की शुरुआत की। इस मौके पर शहर की सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए 51 इलेक्ट्रिक गाड़ियों को भी हरी झंडी दिखाई गई।

महापौर ने बताया कि ‘आस्था एक्सप्रेस’ गाड़ियां आठ जोनों में चलाई जाएंगी।

जोन-2, 5 और 8 में प्रति जोन 2 गाड़ियां लॉयन इनवायरो द्वारा संचालित होंगी।

जोन-1, 3, 4, 6 और 7 में लखनऊ स्वच्छता अभियान की टीम 4 गाड़ियों का संचालन करेगी।

शहरवासी पूजन सामग्री उठवाने के लिए नगर निगम के टोल फ्री नंबर 1533 पर कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा कंट्रोल रूम के मोबाइल नंबर 9219902911, 9219902912, 9219902913 और 9219902914 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button