Uttar Pradesh

लखनऊ में हादसा : हरदोई रोड पर रोडवेज बस 45 फीट गहरे गड्ढे में गिरी, पांच की मौत, 19 यात्री घायल

लखनऊ, 12 सितंबर 2025:

यूपी की राजधानी लखनऊ के काकोरी इलाके में बृहस्पतिवार देर शाम बड़ा सड़क हादसा हो गया। हरदोई रोड पर बेहता नदी पुल के पास यूपी रोडवेज की तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर करीब 45 फीट गहरे गड्ढे में जा गिरी। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। चालक व परिचालक समेत 19 यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा शोक जताते हुए घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए हैं।

जानकारी के मुताबिक कैसरबाग डिपो की यह बस हरदोई से लखनऊ लौट रही थी। बस में 44 यात्री सवार थे। रास्ते में एक बाइक सवार को बचाने के प्रयास में ट्रैक्टर-टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। उसी दौरान बस उससे टकराई और गड्ढे में जा गिरी। तेज रफ्तार की वजह से बस ने आठ बार पलटी खाई और पहिए ऊपर हो गए।

घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस, फायर ब्रिगेड और एसडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत कर जेसीबी और क्रेन की मदद से बस का हिस्सा काटकर फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। मृतकों की पहचान पीलीभीत निवासी बाबू राम व जगदीश, मथुरा के नरदेव, बदायूं के संजीव और लखनऊ के दिलशाद के रूप में हुई है।

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में दो बाइक सवार भी चपेट में आ गए। एक बाइक बस के नीचे दब गई, जबकि एक व्यक्ति बस के बाएं हिस्से में फंस गया, जिसका शव करीब 50 मिनट बाद निकाला गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button