
आशुतोष तिवारी
सुल्तानपुर, 14 दिसंबर 2024:
यूपी के सुल्तानपुर में वाराणसी-लखनऊ हाईवे पर शुक्रवार रात आधा दर्जन वाहन आपस में भिड़ गए। इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर भेजा गया है। इस हादसे के कारण हाईवे पर जाम लग गया। पुलिस और टोल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य किया।
इस वजह से हुआ हादसा
यह हादसा हाईवे पर चांदा क्षेत्र के सोनावा गांव के पास हुआ। शुक्रवार रात करीब 11 बजे खराब पिकअप को एक ट्रैक्टर खींच कर ले जा रहा था। एक मोड़ पर तेज रफ्तार गाड़ी ने टक्कर मार दी। इसके बाद अनियंत्रित होकर एक-एक कर पांच गाड़ियां आपस में भिड़ गईं। उनमें सवार लोग घायल हो गए। उनमें चीख पुकार मच गई।

दो लोग गंभीर, हाईवे पर लगा जाम
हादसे की सूचना पर पहुंची चांदा पुलिस ने वाहन सवार लोगों को बाहर निकाला। हादसे में गंभीर रूप से घायल दो लोगों को सीएचसी पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया। चांदा पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर ट्रैफिक को सामान्य कराया।






