मुंबई,18 अक्टूबर 2024
महाराष्ट्र में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद आज छठे दिन मुबंई पुलिस की क्राइम ब्रांच शाखा ने कार्रवाई करते हुए पांच अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है। जबकि इससे पहले एनसीपी नेता की हत्या के मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल इस वारदात का मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की पहुंच से बाहर है।
मामले में मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि विशेष सूचना के आधार पर, रायगढ़ जिले के पनवेल और कर्जत में अपराध शाखा की तरफ से छापेमारी की गई, जिसके बाद अपराध से संबंधित साजिश और उसे अंजाम देने के लिए पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया। अधिकारी ने कहा कि गिरफ्तार किए गए लोग लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के भी संपर्क में थे, जिस पर बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या करने का आरोप है।
12 अक्तूबर को की गई थी बाबा सिद्दीकी की हत्या
बता दें कि एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी को 12 अक्तूबर की रात उनके बेटे और कांग्रेस नेता जीशान सिद्दीकी के ऑफिस से बाहर निकलने के दौरान गोली मारी गई थी। जिसके बाद लीलावती अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी। इस हत्या में शामिल गिरफ्तार बदमाशों में दो आरोपी (अभी एक फरार है) उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं, जबकि एक आरोपी हरियाणा और एक आरोपी पुणे का रहने वाला है। वहीं इस वारदात की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से ली गई थी।
ऐसे आरोपियों ने ली थी हथियार चलाने की ट्रेनिंग
मुंबई पुलिस के मुताबिक इस हत्याकांड में शामिल बदमाशों ने यूट्यूब पर देखकर हथियार चलाना सीखा था, जबकि मुख्य आरोपी शिवकुमार गौतम ने शादियों में आतिशबाजी के लिए की गई फायरिंग के दौरान हथियार चलाना सीखा था। इन सभी ने कुर्ला इलाके में एक किराए के मकान में यूट्यूब पर वीडियो देखकर हथियार चलाना सीखा था।
डिप्टी सीएम फडणवीस से मिले जीशान सिद्दीकी
वहीं आज एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और एनसीपी प्रमुख अजीत पवार और एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल और तमाम वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद थे। उपमुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से साझा की गई जानकारी के मुताबिक, पुलिस अधिकारियों ने कांग्रेस नेता जीशान सिद्दीकी के परिजनों को बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में अब तक की जांच की प्रगति और दिशा के बारे में जानकारी दी। बता दें कि इस मुलाकात का उद्देश्य परिवार को जांच के बारे में जानकारी देना था।