
लखनऊ, 18 मार्च 2025:
खीरी के जमीन प्रकरण में निलंबन के बाद बहाल हुए आईएएस अधिकारी घनश्याम सिंह को विशेष सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं एक अन्य आईएएस व चार पीसीएस अफसरों को नई जिम्मेदारी दी गई है।
एक अन्य आईएएस व चार पीसीएस अफसरों को भी मिली नई जिम्मेदारी
आईएएस अधिकारी घनश्याम सिंह को विशेष सचिव वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बता दें कि खीरी के जमीन प्रकरण में घनश्याम सिंह को निलंबित किया गया था। उन्हें अभी हाल ही में बहाल किया गया था। इसके साथ ही आईएएस निशा को मथुरा जिले में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। वहीं पीसीएस अफसरों में रेनू को अम्बेडकरनगर में एसडीएम, अरुण कुमार सिंह को एडीएम बाराबंकी वहीं विधेश को एडीएम महराजगंज वहीं जयराज कौर को प्रयागराज मंडल में अपर आयुक्त की जिम्मेदारी सौंपी गई है।






