आगरा, 1 मार्च 2025:
यूपी के आगरा जिले में लखनऊ एक्सप्रेसवे पर शनिवार तड़के हुए एक भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में 12 से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक, हादसा फतेहाबाद थाना क्षेत्र में हुआ, जहां वाराणसी से आगरा आ रही एक डबल डेकर बस तेज रफ्तार में थी। अचानक ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और बस पीछे से ट्रक में जा घुसी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।
नींद में थे यात्री, टक्कर के बाद मची चीख-पुकार
जिस समय यह हादसा हुआ, उस वक्त अधिकतर यात्री गहरी नींद में थे। अचानक तेज झटका लगने से आगे की सीटों पर बैठे यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पीछे बैठे कई लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकाला। कुछ यात्रियों को खिड़कियां तोड़कर बाहर निकाला गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस के मुताबिक हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। उनकी पहचान की कोशिश की जा रही है।