CrimeUttar Pradesh

आगरा हत्याकांड: मुख्य आरोपी अरबाज मुठभेड़ में गिरफ्तार

मयंक चावला
आगरा, 10 फरवरी 2025:

यूपी के आगरा के हरी पर्वत क्षेत्र में शनिवार रात हुए अजय कुशवाहा हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जानकारी के अनुसार, अजय कुशवाहा को शनिवार की रात सेंट पीटर्स कॉलेज के सामने बाइक सवार दो हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस वारदात के बाद से ही सीसीटीवी फुटेज खंगालकर जांच में जुटी थी।

ताज़ा अपडेट के मुताबिक, थाना हरी पर्वत, सर्विलांस और एसओजी की संयुक्त टीम ने इस मामले में मुख्य आरोपी अरबाज को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस कार्रवाई के दौरान आरोपी के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे दबोच लिया गया। उसके कब्जे से अवैध शस्त्र भी बरामद हुआ है। पुलिस अब उससे पूछताछ कर रही है और हत्याकांड में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button