
मुंबई, 6 जून 2025
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ और पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर के लिए बीते कुछ दिन बेहद मुश्किल साबित हो रहे हैं। आईपीएल 2025 के फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हाथों हार के सदमे से वह उबर भी नहीं पाए थे कि अब मुंबई टी20 लीग में भी उनकी शुरुआत बेहद निराशाजनक रही।
आईपीएल 2025 में अय्यर ने पंजाब किंग्स को 11 साल बाद फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी। पूरे सीजन उन्होंने 600 से ज्यादा रन बनाए, लेकिन फाइनल में वह सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए और टीम 191 रन के लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई। इस हार के महज तीन दिन बाद वह मुंबई टी20 लीग में सोबो मुंबई फाल्कन्स की कप्तानी करते हुए मैदान में उतरे, लेकिन यहां भी उनकी किस्मत ने साथ नहीं दिया।
6 जून को खेले गए मुकाबले में ट्रायंफ्स नाइट्स के खिलाफ जब अय्यर बल्लेबाज़ी करने उतरे तो फैंस को बड़ी पारी की उम्मीद थी। लेकिन वह 19 गेंदों पर सिर्फ 13 रन बनाकर आउट हो गए। यह उनके लिए एक और झटका साबित हुआ। हालांकि इस बार उनकी टीम को जीत जरूर मिली।
मैच के दौरान जब अय्यर आउट हुए तो टीम का स्कोर सिर्फ 75 रन था और 4 विकेट गिर चुके थे। इसके बाद युवा बल्लेबाज़ अंगकृष रघुवंशी (25 गेंदों में 42 रन), विनायक नारायण (21 गेंदों में 33 रन) और आकाश प्रवीण (नाबाद 30 रन) की उम्दा पारियों ने टीम को 146 रन के लक्ष्य तक पहुंचा दिया और मुकाबला 4 विकेट से जीत लिया।
श्रेयस अय्यर के लिए यह लगातार दूसरा झटका है, लेकिन टीम की जीत उन्हें कुछ राहत जरूर दे सकती है। आने वाले मैचों में वह अपनी फॉर्म में वापसी कर पाएंगे या नहीं, इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।