लखनऊ,11 जनवरी 2025
अनुशासनहीनता व उच्च अधिकारियों के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाले उत्तर प्रदेश में भदोही के अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. विवेक प्रकाश श्रीवास्तव की निलंबन की कार्यवाही शुरू हो गई है।
एक वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने जांच कराई थी जिसमें अपर मुख्य चिकित्साधिकारी पर लगे आरोप सही मिले।
डिप्टी सीएम ने आरोपी चिकित्साधिकारी को निलंबित करने के निर्देश जारी कर दिए हैं।
भदोही में जिला क्षय रोग अधिकारी पद पर तैनात डॉ. विवेक का वीडियो क्लिप सोशल मीडिया में वायरल हुआ। जिसमें उन्हें उच्चाधिकारियों के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए दिखाया गया।
आरोप है कि विभाग की छवि धूमिल करने के इरादे से वीडियो वायरल किया गया। जांच में पाया गया कि वीडियो जानबूझ कर डॉ. विवेक ने स्वास्थ्य विभाग को बदनाम करने के लिए वीडियो वायरल किया था। डॉ. विवेक इसके अलावा भी अनुशासनहीनता में लिप्त पाए गए।
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने तथ्यों को परखने के बाद स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव को डॉ. विवेक प्रकाश श्रीवास्तव को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करते हुए विभागीय अनुशासनिक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए हैं।