National

आईपीएल 2025 फाइनल में पहली बार खिताबी जीत की तलाश में भिड़ेंगी आरसीबी और पंजाब किंग्स

अहमदाबाद, 2 जून 2025:
आईपीएल 2025 का फाइनल क्रिकेट इतिहास में एक खास मुकाम बनने जा रहा है। इस बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) की टीमें 3 जून को नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में पहली बार खिताबी जीत के लिए आमने-सामने होंगी। खास बात यह है कि दोनों ही टीमों ने अभी तक एक भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीती है, और ऐसे में क्रिकेट प्रेमियों को 9 साल बाद एक ऐसा फाइनल देखने को मिलेगा, जिसमें कोई नया चैंपियन बनकर उभरेगा।

इससे पहले, साल 2016 में ऐसी स्थिति बनी थी जब दो नई टीमें—सनराइजर्स हैदराबाद और आरसीबी—फाइनल में पहुंची थीं। तब हैदराबाद ने आरसीबी को हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की थी। 2017 से लेकर 2024 तक हर फाइनल में कम से कम एक पूर्व विजेता टीम फाइनल का हिस्सा रही थी। अब एक बार फिर इतिहास खुद को दोहराने जा रहा है लेकिन इस बार गारंटी है कि आईपीएल को आठवां नया विजेता मिलेगा।

इस सीजन में दोनों टीमों का प्रदर्शन लाजवाब रहा है। लीग चरण में आरसीबी और पंजाब दोनों टॉप-2 में रहीं और प्लेऑफ में भी बेहतरीन खेल दिखाया। आरसीबी को विराट कोहली के नेतृत्व में लगातार अच्छा प्रदर्शन मिला है, वहीं पंजाब किंग्स की बैटिंग लाइनअप और युवा खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया है।

2022 में गुजरात टाइटंस के खिताब जीतने के बाद यह पहला मौका होगा जब कोई नई टीम चैंपियन बनेगी। इससे पहले राजस्थान रॉयल्स (2008), डेक्कन चार्जर्स (2009), मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस ही चैंपियन बन पाई हैं।

अब इंतजार है उस ऐतिहासिक पल का, जब 3 जून की शाम एक नई टीम अपना नाम आईपीएल ट्रॉफी पर दर्ज कराएगी और फैंस को मिलेगा नया चैंपियन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button