रांची,29 अक्टूबर 2024
ईडी ने शराब घोटाले के मामले में आईएएस विनय कुमार चौबे समेत कई अधिकारियों और व्यापारियों के ठिकानों पर छापेमारी की। इस मामले में छत्तीसगढ़ एसीबी ने एफआईआर दर्ज की थी, जिसमें झारखंड के तत्कालीन उत्पाद सचिव विनय कुमार चौबे, संयुक्त आयुक्त गजेंद्र सिंह और कई कंपनियों को आरोपी बनाया गया था।
विनय चौबे के आवास पर ईडी की छापेमारी
धनतेरस पर ईडी की छापेमारी ने हड़कंप मचा दिया है। आईएएस विनय चौबे के कांके रोड स्थित आवास और संयुक्त सचिव गजेंद्र सिंह के हरमू रोड स्थित आवास सहित उनके करीबी ठिकानों पर छापेमारी की गई। शराब घोटाले की साजिश रायपुर में रची गई थी। अगस्त 2023 में भी ईडी ने राज्य के वित्त मंत्री, उनके बेटे, और शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी के 32 ठिकानों पर छापेमारी की थी। आरोप है कि 2022 की शराब नीति राज्य के शराब सिंडिकेट को अवैध लाभ पहुंचाने के लिए बनाई गई थी।