पटना, 27 अक्टूबर, 2024
सीवान के पूर्व सांसद और राजद के कद्दावर नेता रहे मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब और पुत्र ओसामा राजद में शामिल हो गए। राजद लालू प्रसाद ने पूर्व सीएम राबडी देवी के दस सर्कुलर रोड स्थित आवास पर इन दोनों को पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस मौके पर मीडिया से बातें करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि खुशी की बात है कि आज राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने हम लोगों की पार्टी के कद्दावर नेता रहे शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब और उनके पुत्र ओसामा को संदस्यता दिलाई। शहाबुद्दीन पार्टी के फाउंडर मेंबर भी रहे और लंबे समय तक विधायक, सांसद रहे। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने खुद अपने नेतृत्व में दोनों को सदस्यता दिलाई है। बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भी सदस्यता ली है।
तेजस्वी ने कहा कि मुझे विश्वास है कि सिवान के साथ-साथ पूरे बिहार में हमारी पार्टी मजबूत होगी। हमारी पार्टी की विचारधारा धर्मनिरपेक्षता, सामाजिक न्याय है। इस विचारधारा को जन जन तक पहुंचाएंगे। जिस तरीके से नीतीश कुमार के राज में आरएसएस और बीजेपी को फलने फूलने दिया गया है। उस दौर में यह जरूरी है कि हम सब एक होकर सांप्रदायिक शक्तियों का सामना करें। उनका मंसूबा भाई से भाई को लड़ाने, नफरत फैलाने और बांटने को लेकर है। इसके खिलाफ हम लोग मजबूती से एकजुट हैं। बिहार में अमन चैन शांति का वातावरण रहे, बिहार की तरक्की हो, इस दिशा में हम लोग काम करेंगे। असल मुद्दा बेरोजगारी, गरीबी, महंगाई, पलायन और बिहार के विकास का है लेकिन बीजेपी और मौजूदा सरकार विकास की बात न करके विनाश की बात कर रही है। बिहार बुद्ध की धरती है। यहा की जनता यही चाहती है कि हमेशा अमन चैन बना रहे। आज हम सब लोग एकजुट हुए हैं। सब लोग मिलकर पार्टी को मजबूत करेंगे और सांप्रदायिक शक्तियों को भगाएंगे।
तेजस्वी ने गिरिराज सिंह के बयान पर कहा कि नकारात्मक बातें अच्छी नहीं लगती हैं। गिरिराज सिंह के कहने का कोई वैल्यू नहीं है। इन लोगों का काम नफरत फैलाना है। यह लोग ठेकेदार बने हुए। उनके आने जाने से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। ओसामा के चुनाव लड़ने पर उन्होंने कहा कि पार्टी निर्णय करेगी अगर लड़ना चाहेंगे तो लडना ही चाहिए।