Uttar Pradesh

दस बार डसा, मौत की नींद सोया युवक, रात भर लाश संग रहा सांप, सपेरे ने पकड़ा

अनमोल शर्मा

मेरठ, 15 अप्रैल 2025:

यूपी के मेरठ जिले में पेशे से मजदूर एक युवक को मौत ने दबे कदमों से अपनी आगोश में ले लिया। दिन भर की मेहनत के बाद थका हारा मजदूर दो निवाले खाकर बिस्तर पर सोने गया। रात में किसी वक्त एक सांप उसकी चारपाई पर चढ़ा उसे एक बार नहीं कई बार डसा। सुबह मजदूर मुर्दा और सांप उसी के साथ चारपाई पर बैठा मिला। परिवार ने सपेरे को बुलाकर सांप पकड़वाया तब युवक का अंतिम संस्कार किया गया।

पेशे से मजदूर था युवक, कंधों पर थी परिवार की जिम्मेदारी

मामला मेरठ के बहसूमा थाना क्षेत्र के अकबरपुर सादात गांव का है। यहां रहने वाला अमित उर्फ मिक्की (25) पेशे से मजदूर था। शादीशुदा अमित की कमाई से उसके तीन बच्चों की परवरिश और घर की जीविका चलती थी। दिन भर काम करने के बाद वो थका हारा घर आया। कुछ समय परिवार के साथ बिताने के बाद उसने खाना खाया और चारपाई पर ही सो गया। उसकी खाने की थाली और पानी का गिलास चारपाई के पास ही रखा था।

सुबह न उठने पर परिजनों ने चारपाई पर सो रहे युवक के साथ बैठे सांप को देखा

सुबह हुई तो आम दिनों की तरह अमित सोकर उठा नहीं। परिवार ने थोड़ी देर और इंतजार कर काम पर जाने के लिए देरी होते देख उसे आवाज दी। कोई जवाब न मिलने पर परिजन उसके पास पहुंचे फिर आवाज दी लेकिन उसके शरीर में कोई हरकत नहीं हुई। उसे हिलाकर जगा ही रहे थे कि उसके कमर के पास एक सांप दिखाई दिया। परिजन पूरा मामला समझ गए। थोड़ा दूर हटकर फिर से तेज आवाज लगाई हरकत न होने पर उन्हें यकीन हो गया कि अमित जहर का शिकार हो गया है।

बदन पर दस जगह मिले सर्पदंश के निशान, अस्पताल में डॉक्टरों ने बताया मृत

परिजन सांप की वजह से उसको छूने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे सांप भी टस से मस नहीं हुआ आखिरकार एक सपेरे को बुलाया गया। उसने सांप को पकड़ा तब अमित को चारपाई से हटाया गया। वो दम तोड़ चुका था। एहतियातन उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत बताया गया। उसके बदन पर कई जगह सांप के डसने के निशान मिले। लगभग दस जगह सांप ने डसा था। पूरा परिवार बिलख पड़ा। वहीं पड़ोसी और रिश्तेदार भी ऐसी मौत से हतप्रभ थे। थाना प्रभारी ने बताया कि अस्पताल से ही हमारे पास सूचना आई थी जिसके बाद पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था । परिजनों की ओर से किसी प्रकार की शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button