
हरेंद्र दुबे
गोरखपुर, 6 अप्रैल 2025:
गोरखपुर प्रवास के दूसरे दिन रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर स्थित हिंदू सेवा आश्रम में पार्टी ध्वज फहराया। इस मौके पर उन्होंने झंडारोहण के बाद कार्यकर्ताओं के साथ सेल्फी भी ली। कार्यक्रम में भाजपा के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
नशा मुक्ति वैन को दिखाई हरी झंडी
इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा नशा मुक्ति अभियान के तहत चलाई जा रही वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने नशा मुक्ति के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए संस्था के प्रयासों की सराहना भी की।






