DelhiHo Halla SpecialPoliticsUttar Pradesh

दिल्ली-मिल्कीपुर में भाजपा की जीत पर जिलों में भाजपाइयों ने मनाया उत्सव

लखनऊ,8 फरवरी 2025

यूपी के जिलों में शनिवार का दिन भाजपा की चुनावी जीत के नाम रहा। दिल्ली में केजरीवाल व उनकी पार्टी की करारी हार और अयोध्या के मिल्कीपुर उपचुनाव में भारी मतों से विजय मिलने पर ढोल नगाड़े गूंज उठे और पटाखे फोड़कर मिठाई बांटी गई।
अयोध्या ,वाराणसी,गोरखपुर, आगरा व अमेठी जिलों में उत्सव का नजारा दिखाई दिया।

अयोध्या में जीत पर उड़ा अबीर गुलाल

अयोध्या: भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने सभी कार्यकर्ताओं को प्रत्याशी चन्द्रभान की ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी। यहां कार्यकर्ताओं ने जमकर अबीर गुलाल उड़ाया। ढोल नगाड़ों पर कार्यकर्ता देर तक थिरकते रहे। रुदौली विधायक रामचंद्र यादव, बीकापुर विधायक अमित सिंह चौहान, गोसाईंगंज से विधायक रहे इंद्रप्रताप तिवारी खब्बू और मिल्कीपुर के पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा ने भी प्रत्याशी को बधाई दी।

सुभाष चौक पर विधायक संग बांटी खुशियां

गोरखपुर: दिल्ली व मिल्कीपुर मे भाजपा की जीत पर देवरिया के भाजपा विधायक शलभ मणि त्रिपाठी समेत भाजपा कार्यकर्ता ने सुभाष चौक पर जश्न मनाया। पटाखे फोड़े गए व मिठाई बांटी गई। इस मौके पर विधायक ने कहा कि केजरीवाल के कुशासन का अंत भाजपा ने किया है। दिल्ली की जीत पीएम के प्रति जनता के विश्वास का प्रतीक बन गई है। वहीं भाजपा के बेनीगंज स्थित महानगर कार्यालय में अध्यक्ष राजेश गुप्ता के साथ एकत्र हुए नेताओं व कार्यकर्ताओं में जोश दिखाई दिया।

बढ़त मिलने पर ही वाराणसी में बजने लगे ढोल नगाड़े

वाराणसी: दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम को लेकर काशी में जश्न का माहौल दिखाई दिया। भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं ने शनिवार की सुबह से रुझान पर नजरें टिकाई रखीं और भाजपा की बढ़त के साथ ही जश्न मनाना शुरू कर दिया।
जीत मिलने तक इस दौरान, ढोल-नगाड़ों की थाप पर लोग थिरकते रहे और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया। भाजपा के चुनाव चिन्ह और पीएम नरेंद्र मोदी का कटआउट पकड़े हुए बीजेपी समर्थक एक दूसरे को भगवा गुलाल लगा रहे थे।

समारोह में जुटे अमेठी के भाजपाई व व्यापारी

अमेठी: अमेठी व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष महेश सोनी ने कार्यालय पर एक समारोह का आयोजन किया गया, जहां कार्यकर्ताओं और व्यापारियों ने जीत का जश्न मनाया। एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी और “योगी मोदी जिंदाबाद” के नारे लगाए। कार्यक्रम में पूर्व मंडल अध्यक्ष अजय कुमार तिवारी, मंडल अध्यक्ष मनोज तिवारी, दिनेश त्रिपाठी व व्यापारी संदीप अग्रहरि, हिमांशु कसौधन, दीपक अग्रहरि, चित्रांशु जायसवाल, मोनू वैश्य, मोनू सोनी, अरुण सरोज, रमेश राव, अखिलेश सोनी, कमल अग्रहरि ने भी भाग लिया और भाजपा की जीत को ऐतिहासिक बताया।

जय श्री राम के उद्घोष से गूंजा आगरा

आगरा: दिल्ली विधानसभा चुनाव और यूपी के मिल्कीपुर में हुए उपचुनाव में भाजपा की जीत पर कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया। ढाकरान चौराहे पर एमएलसी विजय शिवहरे के नेतृत्व में ढोल नगाड़ों के साथ आतिशबाजी की गई। उसके बाद मिष्ठान वितरण का कार्यक्रम किया गया। उन्होंने बताया कि राजधानी दिल्ली पर जिस पार्टी ने सबसे ज्यादा राज किया आज उसे दिल्ली की जनता ने पूरी तरीके से भुला दिया। दिल्ली में 15 साल तक लगातार सरकार चलाने वाली कांग्रेस पार्टी इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव में गायब हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button