EntertainmentHo Halla Special

रील नहीं रियल लाइफ में भी खतरों से जूझ रहे बॉलीवुड के खिलाड़ी

कोमल शर्मा

नई दिल्ली 25 जनवरी 2025:

ऑन स्क्रीन बदमाशों को धूल चटाने वाले बॉलीवुड के एक्टर्स और एक्ट्रेस रियल लाइफ में उससे भी बड़े खतरों हमलों व बदमाशों से दो चार होते हैं। स्टार सैफ अली खान पर हमला, स्टैंडअप कॉमेडियन कपिल शर्मा को धमकी भरा मेल तो ताजे मामलों में शुमार हुए हैं लेकिन ये सिलिसला काफी पुराना है महानायक से लेकर कई निर्माता निर्देशक ऐसे हैं जो खतरा मंडराते देख पुलिस की मदद लेने को मजबूर हुए।

सुरक्षा पर खर्च करते हैं कमाई का हिस्सा

कॉमेडियन कपिल शर्मा के साथ एक्टर राजपाल यादव, कोरियोग्राफर और निर्देशक रेमो डिसूजा, को भी ई-मेल के जरिए धमकी मिली है। खबर के मुताबिक ये ई-मेल पाकिस्तान से भेजा गया है, जिसकी शिकायत इन स्टार्स ने मुंम्बई पुलिस को दी है। धमकियों और हमले के मामलों में पीछे देखें तो सुपर स्टार सलमान खान को भी लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से धमकी मिली, जिसके बाद सलमान खान को वाई प्लस सिक्योरिटी दी गई साथ ही अभिनेता ने भी अपनी सिक्योरिटी और पुख्ता कर ली। अपनी सुरक्षा पर भी कमाई का एक हिस्सा खर्च करना पड़ जाता है।

किंग खान व महानायक तक को मिली धमकियां

किंग खान शाहरुख व महानायक अमिताभ बच्चन को भी धमकी के बाद वाई प्लस सिक्योरिटी मिली। अभिनेत्री कंगना रनौत जो अब सांसद भी है उन्हे भी सांसद बनने से पहले मिली धमकी के चलते वाई प्लस सिक्योरिटी मिल गई थी। कंगना पहली एक्ट्रेस है जिन्हे इस तरह की सुरक्षा दी गई।
एक्टर विक्रांत मैसी ने भी फिल्म “द साबरमती रिपोर्ट” के बाद धमकी मिलने की शिकायत की थी। अभिनेता अनुपम खेर को भी फिल्म “ कश्मीर फाईल्स” के बाद मिली धमकियों के बाद खास सुरक्षा मुहैया करवाई गई। अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को फिल्म “पद्मावत” की रिलीज के दौरान जान से मारने तक की धमकी मिली थी। अभिनेत्री स्वरा भास्कर को कई दफा धमकी का सामना करना पड़ा है।

पहले अंडरवर्ल्ड करता था राज अब खुलेआम होता है ऐलान

फिल्मी हस्तियों को सिर्फ अपनी फिल्मों की वज़ह से ही लोगों या खास समुदाय की नाराज़गी नही झेलनी पड़ती है बल्कि एक वक्त इन हस्तियों को अंडरवर्ल्ड की जबरन वसूली और जान का खतरा अकसर मंडराता रहता था। निर्माता, निर्देशक से फिल्म स्टार्स इनके निशाने पर रहते थे। वसूली से इनकार का मतलब होता था जान की बाजी। 2001 में एक्टर और निर्देशक राकेश रोशन पर भी हत्या का ऐसा ही प्रयास हुआ था जिसमें वो बाल बाल बच गए थे।

नेम-फेम के मजे में जोखिम चलता है

दरअसल नेम फेम के इस खेल में जो मज़ा है वो चकाचौंध की इस दुनिया का नशा उतरने नहीं देता। बॉलीवुड के स्टार असल जिंदगी में भी इसीलिए जोखिम उठाने को मजबूर रहते हैं। कारण अपार धन दौलत बने या उनकी शोहरत वो खतरों से जूझते हुए ग्लैमर की दुनिया में टिके रहते हैं।

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button