
जालौन,22 नवंबर 2024
जालौन के बड़ी मडईया गांव में बहन की शादी की तैयारियों में जुटे ओमबाबू राजपूत की हार्ट अटैक से मौत हो गई। सीने में दर्द के बाद उन्हें उरई मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। 22 नवंबर को बहन की डोली उठने से पहले भाई की अर्थी उठी, जिससे शादी की खुशियां मातम में बदल गईं।
बहन खुशबू की शादी के दिन भाई की हार्ट अटैक से मौत हो गई, जिस चौखट से घर की बेटी की विदाई होनी थी, उसी चौखट पर भाई की अर्थी सज गई। शहनाई की खुशियां मातम के गम में गूंजने लगी। पूरे गांव में कुछ हीं मिनटों में गम का माहौल छा गया और घर में हाहाकार मच गया।






