
मयंक चावला
आगरा, 6 दिसम्बर 2024:
आगरा के ताजगंज क्षेत्र में एक जौहरी पर कनाडा निवासी महिला ने ठगी का आरोप लगाया है। महिला ने पर्यटन थाना पुलिस को ईमेल और व्हाट्सएप के माध्यम से शिकायती पत्र भेजकर शिकायत की है। आरोप है कि तीन रूबी खरीदने के लिए महिला से 2700 कनाडियन डॉलर (लगभग ₹1,53,000) लिए गए, लेकिन जब रूबी डिलीवर हुए तो वे खराब निकले। महिला ने रूबी वापस कर दिए, लेकिन जौहरी ने रकम वापस नहीं की।
क्या है मामला?
कनाडा के सेंट ओंटरियो की निवासी थीटसर ने बताया कि 29 अगस्त को ताजगंज के एक जौहरी फरहान उद्दीन से ऑनलाइन तीन रूबी ऑर्डर किए थे। जब रूबी उन्हें डिलीवर हुए, तो वे खराब पाए गए। महिला ने रूबी वापस कर दिए, लेकिन जौहरी ने उनकी रकम लौटाने से इनकार कर दिया।
इस मामले में जौहरी फरहान उद्दीन का कहना है कि महिला का आरोप निराधार है। उनका दावा है कि रकम पहले ही लौटा दी गई है और रूबी खराब होने की बात गलत है।
पुलिस ने शुरू की जांच
एसीपी ताज सुरक्षा सैयद अरीब अहमद ने बताया कि शिकायती पत्र के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने कारोबारी से संबंधित दस्तावेज मांगे हैं और जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह मामला विदेशी नागरिकों के साथ होने वाले व्यापारिक विवादों पर पुलिस और प्रशासन की संवेदनशीलता को परखने का एक और उदाहरण बन गया है।






