
अनमोल शर्मा
मेरठ, 13 अगस्त 2025:
यूपी के मेरठ में भ्रष्टाचार के खिलाफ केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए केंद्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना (CGHS) के अपर निदेशक अजय कुमार, मुख्य निरीक्षक लवेश सोलंकी और निजी कर्मचारी रईस को 5 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।
यह कार्रवाई हाईफील्ड स्पेशलिटी हॉस्पिटल के संचालक विशाल सलोनिया की शिकायत पर की गई। शिकायत के अनुसार 8 जुलाई को अजय कुमार और लवेश सोलंकी ने हाईफील्ड स्पेशलिटी हॉस्पिटल और जेएमसी मेडिसिटी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का निरीक्षण किया और खामियां गिनाते हुए दोनों अस्पतालों के पैनल निलंबन का नोटिस जारी कर दिया। अधिकारियों ने पैनल बनाए रखने के लिए 50 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की थी।
रकम न मिलने पर जेएमसी मेडिसिटी का CGHS पैनल निलंबित कर दिया गया और हाईफील्ड स्पेशलिटी हॉस्पिटल का पैनल रद्द करने की धमकी दी गई। विशाल सलोनिया ने पूरी बातचीत रिकॉर्ड कर CBI को सौंपी। इसके बाद CBI टीम ने योजना बनाकर मंगलवार को CGHS कार्यालय में छापेमारी की और रिश्वत की पहली किस्त 5 लाख रुपये लेते हुए तीनों आरोपियों को पकड़ लिया।
गिरफ्तारी के बाद CBI ने अजय कुमार और लवेश सोलंकी के घर व कार्यालय में तलाशी अभियान चलाया। देर रात तक चली कार्रवाई के बाद आरोपियों को टीम अपने साथ ले गई। तीनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।






