हरेन्द्र दुबे
गोरखपुर, 16 दिसम्बर 2024:
नेपाल बॉर्डर ठूठीबारी से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के पीपीगंज लाया जा रहा चीन का लहसुन ग्रामीणों ने सरहरी के शांतिनगर चौराहे पर पकड़ लिया। शक होने पर पिकअप वाहन की जांच की गई, जिसमें 16 क्विंटल चीन का लहसुन पाया गया। ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना सरहरी पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने लहसुन लदे पिकअप और चालक को हिरासत में ले लिया। पकड़े गए चालक की पहचान इशहाक अली, निवासी राजाबारी, थाना ठूठीबारी, महराजगंज के रूप में हुई है। पुलिस ने उससे पूछताछ की, लेकिन वह लहसुन की वैधता से जुड़े कोई कागजात नहीं दिखा सका।
गुलरिहा थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि पिकअप में लदा लहसुन नेपाल बॉर्डर से पीपीगंज लाया जा रहा था। मामले की सूचना पर कृषि उत्पादन मंडी समिति के निरीक्षक पवन सिंह ने पहुंचकर चालक के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की।
चीन के लहसुन की सप्लाई और उसकी वैधता को लेकर पुलिस गहन जांच कर रही है। फिलहाल, बरामद लहसुन और वाहन को सरहरी पुलिस चौकी में रखा गया है।