Ho Halla SpecialUttar Pradesh

सीएम ने जनता दर्शन में सुनीं तकलीफें, गोवंशों को दुलारा

गोरखपुर, 21 जनवरी 2025:

यूपी के गोरखपुर जिले में सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को जनता दर्शन में लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। लोगों को आश्वस्त किया कि किसी के साथ अन्याय नहीं होगा वहीं अफसरों को हर पीड़ित की समस्या पर तत्काल एक्शन लेने की हिदायत दी।

गोरखनाथ मंदिर प्रवास के दौरान मंगलवार सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता दर्शन में करीब सौ लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं।

ठंड के कारण जनता दर्शन का आयोजन मंदिर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन में किया गया।
सीएम ने सबके प्रार्थना पत्रों को संबंधित अधिकारियों को संदर्भित किया। लोगों को भरोसा दिलाया कि सरकार हर पीड़ित की समस्या का समाधान करेगी। यहां कुर्सियों पर बैठाए गए लोगों तक मुख्यमंत्री खुद पहुंचे और एक-एक फरियादी से मिले। एक महिला के इलाज संबंधी फरियाद पर उन्होंने अफसरों से कहा कि मेडिकल कॉलेज या किसी अन्य उच्च स्तरीय अस्पताल में इलाज कराया जाए।

समाधि स्थल पर गुरु को नवाया शीश

सीएम ने दिन की शुरुआत प्रातःकाल गुरु गोरखनाथ का दर्शन पूजन व गुरुदेव ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की समाधि स्थल पर शीश नवाकर की। वह मंदिर परिसर का भ्रमण करते हुए मंदिर की गोशाला में पहुंचे। यहां उन्होंने कुछ समय बिताया और गोसेवा की। मुख्यमंत्री ने गोवंश को दुलारने के बाद उन्हें गुड़ खिलाया और गोशाला के कार्यकर्ताओं को देखभाल के लिए जरूरी निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button