Uttar Pradesh

UP में अशांति फैलाने वालों को चेतावनी, सीएम योगी बोले… आने वाली पीढ़ियां याद रखेंगी सबक

​लखनऊ, 27 सितंबर 2025:

​यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को ‘विकसित उत्तर प्रदेश विजन 2047’ कार्यक्रम में प्रदेश की कानून व्यवस्था और विकास कार्यों की चर्चा करने के साथ पिछली सरकारों पर तीखे हमले किए। लखनऊ के एक फाइव स्टार होटल में आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी ने अशांति फैलाने वालों को सख्त लहजे में चेतावनी दी। माफिया और पेशेवर अपराधियों पर सरकार के ‘बुलडोजर’ एक्शन को सही ठहराया।

बरेली हिंसा का जिक्र करते हुए सीएम ने कहा कि वहां का मौलाना भूल गया कि शासन किसका है। कहता था कि शहर जाम कर देंगे। हमने कहा ना तो जाम होगा… ना ही कर्फ्यू लगेगा। बल्कि, ऐसा सबक सिखाएंगे की आने वाली पीढ़ियां याद रखेंगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि 2017 से पहले की अराजकता अब नहीं है। हमने ऐसे बैरियर को लागू किया है, जिससे चुन-चुन करके ऐसे लोगों को सबक सिखाया गया।

सीएम ने पिछली सरकारों पर हमला बोलते हुए कहा कि पहले हर जिले में एक माफिया दिया था, जिन्हें सत्ता चलाने की छूट थी। उन्होंने ‘चाचा-भतीजा’ के वसूली गैंग और ट्रांसफर-पोस्टिंग में दलालों की बोली लगने का आरोप लगाया। सीएम ने कहा कि अब ऐसे लोगों के अनैतिक और अवैध व्यापार पर प्रहार हुआ है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि समाज को गुमराह करने, जाति और धर्म के नाम पर बांटने वालों के लिए ही मैंने बुलडोजर बनाया है।

एक्सप्रेस-वे, मेट्रो और 16 एयरपोर्ट से बदली प्रदेश की तस्वीर

विकास कार्यों पर बोलते हुए सीएम ने कहा कि पिछले साढ़े आठ सालों में वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर एक सपना नहीं, बल्कि हकीकत बन गया है। सीएम ने दावा किया कि देश के कुल एक्सप्रेस-वे में 55 फीसदी उत्तर प्रदेश के पास हैं। साथ ही, सबसे ज्यादा शहरों में मेट्रो का संचालन भी यूपी कर रहा है। उन्होंने बताया कि 2017 से पहले केवल लखनऊ और वाराणसी दो एयरपोर्ट ही क्रियाशील थे, जबकि आज 16 एयरपोर्ट क्रियाशील हैं। उन्होंने अगले महीने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट देश को समर्पित करने की घोषणा की।

सीएम योगी ने भारत के गौरवशाली अतीत का उल्लेख करते हुए कहा कि चंद्रगुप्त मौर्य के समय ग्लोबल इकॉनमी में भारत की 40% हिस्सेदारी थी, जो अंग्रेजों के लूट के कारण 17वीं सदी तक 25% पर सिमट गई। उन्होंने आरोप लगाया कि अंग्रेज भारत से 32 ट्रिलियन डॉलर के बराबर सोना लूटकर ले गए।

​उन्होंने यूपी की आर्थिक प्रगति पर जोर देते हुए कहा कि आजादी के समय भारत की आर्थिक प्रगति में यूपी का योगदान 14% था, जो 2016 तक घटकर केवल आठ फीसदी रह गया और यह देश की सातवीं अर्थव्यवस्था बन गया था। सीएम ने विश्वास जताया कि पिछले 8 वर्षों की प्रगति के बाद अब हमारा राष्ट्रीय धर्म है कि उत्तर प्रदेश की जितनी आबादी है, उतना ही राष्ट्रीय कंट्रीब्यूशन भी करता दिखाई दे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button