कास्टिंग काउच से कॉंग्रेस भी अछूती नहीं , यही है गांधी कॉंग्रेस का असली चेहरा – राजीव चंद्रशेखर।

thehohalla
thehohalla

नयी दिल्ली, 02 सितम्बर

लड़की हूँ लड़ सकती हूँ के ख़ेमे में सुरक्षित नहीं लड़कियाँ ?

केरल कांग्रेस की नेता सिमी रोजबेल जॉन के इस आरोप पर कि महिलाओं का शोषण कांग्रेस पार्टी में भी हो रहा है । इस पर बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्र शेखर ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि कॉंग्रेस पार्टी का यही असली चाल ,चरित्र और चेहरा है । राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि कॉंग्रेस की महिला नेता इस तरह के आरोप लगा रही हैं और लड़की हूँ लड़ सकती हूँ कहने वाली गांधी कॉंग्रेस की प्रियंका गांधी चुप्पी साधे बैठी हैं । यही नहीं महिलाओं को हक़ दिलाने का वादा और दावा करने वाले राहुल गांधी अपनी पार्टी की महिला को इंसाफ़ दिलवाने के बजाए उल्टा उस महिला को ही पार्टी से निकाल देते हैं ।

केरल में सीपीई और कॉंग्रेस दोनों ही पार्टियाँ महिला विरोधी है । कॉंग्रेस की सीपीआईएम की पेनियरण की सरकार हेमा रिपोर्ट को पाँच साल तक दबा कर बैठी है । राज्य में महिलाओं ने सेक्स स्कैंडल का राज्य के नेताओं पैट इतना बड़ा आरोप लगाया लेकिन अब तक इस रिपोर्ट पर कोई करवायी नहीं हुई है ।

उल्लेखनीय है कि केरल कांग्रेस की नेता सिमी रोजबेल जॉन ने अपने एक इंटरव्यू में महिला उत्पीड़न पर बयान देते हुए कहा था कि महिलाओं के साथ उत्पीड़न सभी क्षेत्रों में हो रहा है, यहां तक ​​कि कार्यस्थलों और राजनीति में भी । उन्होंने आगे कहा कि मेरी पार्टी की कई साथी महिलाओं ने मेरे साथ अपने बुरे अनुभव साझा किए हैं । मैं हमेशा उन्हें सलाह देती हूं कि वे नेताओं से मिलने अकेले न जाएं, अपने परिवार के सदस्यों या दोस्तों को साथ लेकर जाएं । एर्नाकुलम की कांग्रेस नेता सिमी रोजबेल जॉन ने कहा कि कॉंग्रेस पार्टी भी कास्टिंग काउच से अछूती नहीं है । फ़िल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच और हेमा कमिटी की रिपोर्ट पर उन्होंने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में ‘कास्टिंग काउच’ जैसी स्थिति कांग्रेस पार्टी के अंदर भी हो रही है और महिला नेताओं और कार्यकर्ताओं को पुरुष नेताओं के शोषणकारी व्यवहार का सामना करना पड़ रहा है । इन आरोपों के बाद केरल कांग्रेस ने इस बात की छान बिन करने और करवायी करने के बजाए उल्टा सिमी को ही पार्टी से निकाल दिया है ।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *