प्रयागराज,5 फरवरी 2025
प्रयागराज में हुई भगदड़ की जांच अब भी जारी है, जिसमें कई लोगों की जान चली गई थी। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्र पुरी ने कच्छा बनियान गैंग और यूट्यूबर्स पर भगदड़ की साजिश रचने का आरोप लगाया है। उनके अनुसार, सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में कच्छा बनियान पहने हुए हुडदंगियों का जिक्र हो रहा है, जिनकी जांच होनी चाहिए। रविंद्र पुरी ने इस हादसे में इन गैंग्स की भूमिका पर गंभीर सवाल उठाए और महाकुंभ को बदनाम करने की कोशिशों का भी आरोप लगाया।
इस भगदड़ की त्रिस्तरीय जांच की जा रही है, जिसमें न्यायिक समिति, पुलिस और STF शामिल हैं। रविंद्र पुरी ने आरोप लगाया कि महाकुंभ के दौरान सनातन धर्म को बदनाम करने के लिए कुछ यूट्यूबर्स को इस काम में लगाया गया था। पीएम मोदी ने भी 5 फरवरी को प्रयागराज में त्रिवेणी संगम में स्नान किया, और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।