अंशुल मौर्य
वाराणसी, 14 जून 2025:
यूपी के वाराणसी स्थित सारनाथ में, आकाशवाणी तिराहे के पास बने स्मृति द्वार पर अंकित नाम के साथ छेड़छाड़ को लेकर विवाद ने जोर पकड़ लिया। किसी शरारती तत्व ने ‘राजभर’ शब्द पर हरा रैपर चिपका दिया। इसे अपमानजनक बताते हुए राजभर समाज के सैकडों लोग जुटे और प्रदर्शन शुरू कर दिया। लोगों ने चिपकाया गया रैपर हटाने की मांग रखी इसकी कोशिश भी हुई लेकिन रैपर नहीं हटा फिलहाल पुलिस मामला हल करने में जुटी है। इस बीच नाम के साथ छेड़छाड़ का मामला दर्ज करने के लिए सारनाथ थाने में तहरीर भी दी गई है।
बता दें कि सारनाथ में आकाशवाणी तिराहे के पास बने महाराजा सुहेलदेव के विजय दिवस पर दस जून को स्मृति द्वार का उद्घाटन किया गया था। महाराजा सुहेलदेव को श्रद्धांजलि स्वरूप बने इस बोर्ड पर स्पष्ट रूप से ‘राष्ट्रवीर महाराजा सुहेलदेव राजभर स्मृति द्वार’ अंकित था। इसी नाम के साथ किसी ने शरारतपूर्ण छेड़छाड़ की और ‘राजभर’ शब्द पर हरे रंग का रैपर लगा दिया। जिससे पूरा शब्द अदृश्य हो गया।
शनिवार की सुबह जब राजभर युवा महासमिति के अध्यक्ष फागू लाल राजभर की नजर इस पर पड़ी, तो उन्होंने तुरंत समाज के लोगों को सूचित किया। देखते ही देखते सैकड़ों लोग मौके पर जुट गए और ‘राजभर’ शब्द पर चिपके रैपर को हटाने की मांग को लेकर हंगामा शुरू हो गया। नारों और आक्रोश के बीच माहौल गर्माता चला गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत करने की कोशिश की, लेकिन भीड़ का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा था।
पुलिस ने नगर निगम के अधिकारियों को बुलाया और रैपर हटाने का प्रयास शुरू किया। पहले एक पुलिसकर्मी को सीढ़ी के सहारे बोर्ड तक भेजा गया, लेकिन रैपर की मजबूत चिपकन ने उसे हटाने की कोशिश को नाकाम कर दिया। इसके बाद राजभर समाज के कुछ लोग खुद सीढ़ी पर चढ़े, लेकिन वे भी इस रैपर को हटाने में असफल रहे।
इस बीच यूपी सरकार के मंत्री अनिल राजभर के प्रतिनिधि संजय सिंह ने ऐलान किया, “जब तक स्मृति द्वार से ‘राजभर’ शब्द पर चिपका रैपर नहीं हटाया जाता, हम यहीं डटे रहेंगे।” मौके पर सुभासपा के प्रदेश उपाध्यक्ष नित्यानंद पाण्डेय, भाजपा महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष ममता पटेल, सोनू राजभर, राजेंद्र राजभर, गोलू राजभर, शिवम राजभर, दीपक राजभर, शिवकुमार राजभर सहित कई लोग एकजुट होकर अपनी मांग को बुलंद करते रहे। इस मामले में राजभर युवा महासमिति के अध्यक्ष फागू लाल राजभर की ओर से थाने में तहरीर भी दी गई है।